भिलाई। अग्निशामक यंत्र अर्थात Fire Extinguisher की मदद से आग पर काबू पाया जाता है। यह बहुत तेजी से बढ़ती हुई आग को नियंत्रण में लाने के लिए बनाया गया एक ऐसा यंत्र है जिसकी मदद से तुरंत ही आग पर काबू पाया जा सकता है। दूसरे शब्दों में इसे अग्निरोधक यंत्र तथा दमकल यंत्र भी कहा जाता है। Fire Extinguisher के द्वारा कोई एक व्यक्ति भी तेजी से बढ़ रही आग को काबू में पा सकता है।
ज्यादा आग लग जाने पर फायर ब्रिगेड गाड़ी की सहायता ली जाती है किन्तु सामान्य आग की स्थिति अथवा आपातकाल में कोई साधारण व्यक्ति भी जो इस यंत्र का इस्तेमाल करना जानता है, आग पर काबू पा सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आज एम जे स्कूल में बच्चों, शिक्षकों और अन्य स्टाफ को आग बुझाने की ट्रेनिंग दी गई।
ट्रेनर ने बताया कि आग एक रासायनिक क्रिया है जिसके कारण गर्मी, रोशनी और धूंआ पैदा होता है। आग लग जाने पर ऑक्सीजन, ईधन और तापमान इन तीनों में किसी एक का सम्पर्क हटाकर आग को नियन्त्रित किया जा सकता है. इस यंत्र को इस्तेमाल करने पर इसमें से तेजी से सफेद धुंए जैसा कुछ निकलता है जिसके आग के संपर्क में आते ही आग ठंडी हो जाती है।
अग्निशामक यंत्र के मुख्यत: 6 प्रकार होते हैं अलग अलग प्रकार के आग में उसके अनुसार अलग अलग प्रकार के अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल किया जाता है. Fire Extinguisher मूल रूप से ड्राई केमिकल फोम पाउडर से मिलकर बना हुआ होता है। और यह फोम पाउडर, सोडियम बाई कार्बोनेट, पोटेशियम बाइकार्बोनेट तथा मोनोअमोनियम फास्फेट का मिश्रण होता है।
इस अवसर पर प्राचार्या एच लक्ष्मी, सीईओ विनोज चौबे, अनुज, पीटीआई अभिषेक, पामेला, संदीप्ति सारिका, नम्रता, शीतल, नगमा इत्यादि समस्त स्टाफ उपस्थित रहे. बच्चों में जागरूकता एवं आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए, सभी लोगों ने इस प्रकार के आयोजन की अत्यंत प्रशंसा की.