भिलाई। दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में चोरी के दो मामलों में पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। शातिर चोर स्पाइडरमैन की तरह घरों की छतों से मकान में एंट्री करता और चोरी के बाद तेजी से कूदते फांदते भाग निकलता। मोहन नगर थाने में दर्ज हुई शिकायतों के बाद पुलिस ने जांच की तो सीसी टीवी फुटेज से संदिग्ध की पहचान हुई। एसीसीयू व मोहन नगर थाने की संयुक्त टीम ने चोर को पकड़ने में सफलता पाई। चोर के पास से कुल पांच लाख रुपए का मशरुका बरामद किया गया।
दोनों मामलों का खुलासा करते हुए एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि लगातार हो रही चोरियों के बाद पुलिस संयुक्त टीम बनाकर इनकी पतासाजी शुरू की गई। इस दौरान आदतन अपराधियों जेल से रिहा हुए बदमाशों से भी पूछताछ की गई। मोहन नगर क्षेत्र में जहां चोरी की घटना घटी वहां सीसी टीवी फुटेज से संदिग्ध की पहचान की गई। सोशल मीडिया की मदद से पुलिस न्यू दीपक नगर निवासी मनीष यादव उर्फ सागर को हिरासत में लिया गया। पुलिस की पूछताछ में सागर ने सारी सच्चाई उगल दी।
आरोपी ने बताया कि उसने आर्य नगर एवं दीपक नगर के मकानों में चोरी की थी। आरोपी की निषानदेही पर पुलिस ने 40 हजार रुपए नगदी के अलावा सोने की चेन, मंगलसूत्र, मोबाइल, आईपैड सहित अन्य सामासन बरामद किया है। इस पूरी कार्रवाई में एंटी क्राईम एंड सायबर यूनिट से एएसआई राजेश पाण्डेय, पूर्ण बहादुर कार्की, प्रधान आरक्षक शिव तिवारी, कपिल यादव, चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक प्रदीप सिंह, जगजीत सिंह, खुर्रम बक्स, तिलेश्वर राठौर, चित्रसेन साहू, शोभित सिन्हा, नरेन्द्र सहारे, शौकत हयात, सनत भारती, केशव साहू, धीरेन्द्र यादव, बालमुकुंद साहू, शाहबाज खान, उपेन्द्र यादव, जुगनु सिंह, शिव मिश्रा, विक्रान्त कुमार, थाना मोहन नगर से प्रधान आरक्षक मोनिका गुप्ता, उत्तम सोनी की उल्लेखनीय भूमिका रही।