रायपुर। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चार राज्यों में चुनाव प्रभारी व सह प्रभारियों की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ के प्रभारी नेता ओम माथुर को छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी बनाया गया। वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को चुनाव सह प्रभारी बनाया गया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यालय से आदेश जारी किया गया है। दोनों ही नेता आने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा पार्टी ने राजस्थान की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी को सौंपी है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना का प्रभार दिया गया है।
पार्टी के एक बयान में कहा गया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और ओम प्रकाश माथुर को क्रमश: तेलंगाना और छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और हरियाणा के नेता कुलदीप बिश्नोई राजस्थान चुनाव के लिए सह-प्रभारी होंगे, और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया छत्तीसगढ़ के लिए सह-प्रभारी होंगे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव मध्य प्रदेश के लिए सह-प्रभारी होंगे, जबकि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल को तेलंगाना का सह प्रभारी बनाया गया है। सभी राज्यों में नवंबर से दिसंबर के बीच चुनाव होने की उम्मीद है।
भाजपा ने जारी की सूची

