मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की युवती ने छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक युवक पर रेप का आरोप लगाया है। युवती ने बताया कि आरक्षक उसके भाई का दोस्त है और पहचान का फायदा उठाकर पहले धोखे से रेप किया और उसके बाद शादी करने का वादा कर दिया। बाद में जब उसकी नौकरी लग गई तो वह वर्दी का धौंस दिखाने लगा। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली की रहने वाली 24 वर्षीय युवती बिलासपुर सिविल लाइन क्षेत्र में रहकर प्राइवेट संस्थान में काम करती है। उसका भाई मुंगेली में रहकर पढ़ाई कर रहा है। उसके भाई की दोस्ती जानसन प्रभाकर नाम के युवक से हुई। भाई के जरिए उसने घर आना जाना शुरू कर दिया। इस बीच युवती से भी उसकी दोस्ती हो गई। युवती ने बताया कि करीब एक साल पहले उसने अपने रिश्तेदार के यहां जाने की बात कहकर उसे अपने साथ ले गया और धोखे से उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने इसकी जानकारी अपने भाई को देने की बात कही तो उसने कह दिया कि वह उससे शादी करेगा। युवती उसकी बातों में आ गई।
इधर जानसन प्रभाकर की छत्तीसगढ़ पुलिस में नौकरी लग गई। नौकरी लगने के बाद उसने अपनी वर्दी का धौंस दिखाते हुए शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवती ने एसपी ऑफिस पहुंचकर आरक्षक के खिलाफ शिकायत की। एसपी के निर्देश पर महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी आरक्षक मुंगेली जिले के फास्टरपुर चौकी में पदस्थ है। फिलहाल इस मामले में आरक्षक की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
