सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में शनिवार बड़ा सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मारकर भारी वाहन चालक फरार हो गया। इधर हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई थे। तीनों एक ही बाइक पर अपने गांव जा रहे थे। हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं अज्ञात वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है।
यह सड़क हादसा हसौद थाना क्षेत्र में हुआ है। ग्राम रनपोटा निवासी अनिल चौहान (21) के साथ उसका भाई शनि चौहान (25) व युवक वैष्णव (26) एक ही बाइक से अपने गांव जा रहे थे। अनिल चौहान को पुलिस ने शुक्रवार को नाबालिग के अपहरण केस में संदेही के तौर पर हिरासत में रखा था और शनिवार की सुबह छोड़ दिया था। उसे लेने की उसका भाई अपने दोस्त के साथ पहुंचा था। तीनों एक बाइक पर अपने गांव रनपोटा जा रहे थे।
इस दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक फारार हो गया। वहीं घटना में तीनों सड़क पर गंभीर हालत में पड़े रहे। आसपास के लोगों ने सड़क हादसे की सूचना हसौद पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने लोगों की मदद से तीनों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।





