कोंडागांव Kondagaon. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में कांग्रेस पार्टी ने अपने 4 पार्षदों को पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। उक्त पार्षदों पर अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। इसी वजह से प्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा यह कार्रवाई की गई।
बता दें नगर पंचायत केशकाल में विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था। अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पार्षद पंकज नाग, देवश्री वेदव्यास, साबनम बानो और सगीर खान द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ कार्य किया गया। पार्टी विरोधी कार्य और लापरवाही बताते हुए प्रभारी महामंत्री (प्रशासन) रवि घोष ने इन चार पार्षदों को निष्कासित किया है।





