रायपुर। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में चक्रवाती तूफान मोचा के कारण छत्तीसगढ़ के मौसम पर भी असर पड़ेगा। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। छत्तीसगढ़ में तूफान का असर 12 मई तक जारी रहने की संभावना जताई है।
स्काईमेट के अनुसार मोचा के कारण पश्चिम बंगाल में बारिश शुरू हो गई है। वहीं तटीय राज्यों का भी मौसम बदल गया है। इसके असर से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। छत्तीसगढ़ के अलावा सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और अंडमान और निकोबार में भी बारिश की संभावना है।




