रायपुर Raipur. तिल्दा रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़कर एक युवक ने ओएचई लाइन को छू लिय। जैसे ही युवक ने ओएचई लाइन के हाथ लगाया ब्लास्ट के साथ दूर छिटक गया। करंट लगने से युवक बुरी तरह से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार तिल्दा नेवरा पुलिस को शनिवार देर रात रेल कर्मियों ने सूचना दी कि स्टेशन के पास अधजली लाश पड़ी हुई है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा किया। इस दौरान मृतक के हाथ में गोदना देखकर उसकी शिनाख्त की गई। मृतक की शिनाख्त अरुण कुमार सेन (28) के रूप में हुई। युवक अपने दिव्यांग पिता के साथ रहता था और उसके बारे में पता चला कि वह मानसिक रूप से बीमार था। शुरुआती जांच में पुलिस इसे हत्या का मामला मान रही थी।
सीसी टीवी फुटेज से खुला रहष्य
तिल्दा नेवरा पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच करते हुए रेलवे स्टेशन में लगे फुटेज जांचना शुरू किया। इस दौरान पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा। जिससे यह पता चला कि युवक की हत्या नहीं बल्कि करंट लगने से उसकी मौत हुई। सीसी टीवी फुटेज में देखा गया कि युवक रात को स्टेशन के पास टहल रहा है और इस दौरान एक मालगाड़ी खड़ी होती है। इसके बाद युवक मालगाड़ी पर चढ़ता है और ओएचई लाइन को छू लेता है इससे वह छिटक कर गिर जाता है। बुरी तरह से झुलसने से युवक की मौत हो गई।