नईदिल्ली New Delhi. देश में पहली बार वाटर मेट्रो चलने जा रहा है। पटरी की बजाय पानी पर चलने वाली इस वाटर मेट्रो का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 अप्रैल को उद्घाटन करने वाले हैं। देश की पहली वाटर मेट्रो केरल राज्य के कोच्चि शहर से शुरू होने जा रही है। कोच्चि में शुरू होने वाले इस वाटर मेट्रो के लिए कुल 14 टर्मिनल बनाए गए हैं।
वाटर मेट्रो के परिचालन से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए 14 टर्मिनल बनाए गए हैं। इसके लिए 23 वाटर बोट्स तैयार की गई हैं। शहरों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए मेट्रो सिस्टम के अलग-अलग रूप का किस तरह से लाभ उठाया जा रहा है? वाटर मेट्रो को सरकार इस बात का उदाहरण बता रही है।
वाटर मेट्रो को केरल के कोच्चि जैसे तटीय शहरों के लिहाज से आवागमन का बेहतर और उपयोगी साधन बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि वाटर मेट्रो के सफर में भी पारंपरिक मेट्रो की तरह ही यात्रा का अनुभव हो। इसका भी खास ध्यान रखा गया है। सरकार बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो के विस्तार पर जोर दे रही है। जल्द ही इसका अन्य क्षेत्रों में विस्तार की योजना है।