बलौदा बाजार। इतना तो स्पष्ट हो चुका है कि यह मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच की ही है जिस तरह निर्दलीय प्रत्याशी अपने अपने वादों में अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान व्यापक घोषणा कर रहे है यह बात तो तय है कि इस बार कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार उर्मिला साहू की निश्चित ही जीत होंगी। उर्मिला साहू की चुनाव प्रचार देख भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशियों की नींद उड़ गई है वार्ड क्रमांक 09सरगांव से पिछले 25 सालों से जनसेवा करते आ रही उर्मिला साहू कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रही उनका चुनाव चिन्ह पंजा छाप है उर्मिला साहू ने कहा कि वे लगातार सरँगाव नगर पंचायत में लोगों के हर सुख दुख में शामिल होते रहे वार्ड के सभी लोगों से उनका आत्मीय संबंध है यही कारण है कि वार्ड के लोगों ने ही उन्हें चुनाव लडऩे के लिए प्रेरित किया और एक जन प्रतिनिधि बनकर वार्ड के लोगों की सेवा के मकसद से ही उर्मिला साहू सरँगाव नगर पंचायत चुनाव में उतरी है यह बात कह रहे हैं उनकी रैली में करीब 3000 से 4000 लोग शामिल हुए जिससे पूर्व विधायक सियाराम कौसिक, जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्माए गणेश राम साहू,समारू राम साहू,काग्रेस के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उनकी ताकत समझी जा सकती है वार्ड में मिल रही व्यापक जनसमर्थन से उर्मिला साहू दावा कर रही है कि वार्ड क्रमांक 09 से पार्षद पद का चुनाव वह जीतेगी और पार्षद बनकर वे क्षेत्र की सभी समस्याओं का निराकरण करेगी सड़क बिजली पानी नाली जैसी बुनियादी समस्याओं को दूर करते हुए वह वार्ड में करीब 1000 परिवारों को स्थानीय जमीन पट्टा दिलाने का भी दावा कर रही है साथ ही वाडो को अपराध मुक्त करने की बात भी उर्मिला साहू ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कह रही है लगातार जनसंपर्क कर उर्मिला साहू ने अपनी बात रखी उर्मिला साहू कहती है कि वार्ड में ढेरों नेता है लेकिन जनता नेता नहीं इस बार उर्मिला साहू को पार्षद बनाने की ठान ली है इस बार वार्ड क्रमांक 09 की पार्षद उर्मिला साहू ही बनेगी
०००००००००००००००००००००००
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)