दुर्ग। कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मामूली बात पर शुरू हुए विवाद ने बड़े बवाल का रूप ले लिया। हाथा मुक्का के साथ चाकू भी चले। इस खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई हो एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कंडरापारा बजरंग नगर गजेन्द्र विश्वकर्मा के साथ संकटमोचन हनुमान मंदिर के पास राकेश साहू] ,घनश्याम उर्फ पप्पु और अजय साहू मारपीट की। घटना देर रात लगभग 11 बजे की है। गजेन्द्र विश्वकर्मा के भाई रमेश विश्वकर्मा ने घर पहुंचकर अपनी मां को इसकी जानकारी दी तो वह भी दौड़ती हुई मौके पर पहुंची। यहां पर तीनों युवक गजेन्द्र के पेट व सीने में चाकू से वार कर रहे थे। बीच बचाव करने गए रमेश पर भी चाकू से वार किया।
चाकू के वार से दोनों के जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद मोहल्ले के ही ईश्वर विश्वकर्मा और शेखर उर्फ गोलु जिला अस्पताल ले गए। गजेन्द्र विश्वकर्मा के गले, सिना एवं पेट मे गंभीर चोट लगी। अस्पताल पहुंचने के बाद गजेन्द्र विश्वकर्मा की मौत हो गई और रमेश विश्वकर्मा का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी भी भाई हैं और बताया जा रहा है पुरानी रंजिश में घनश्याम विश्वकर्मा व उसके भाई रमेश विश्वकर्मा के साथ मारपीट कर चाकू मार दिया था।





