बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तारबाहर थाना क्षेत्र में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। शराब पार्टी कर लौट रहे तीन लोगों की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि एक की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मरच्यूरी भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के पथरिया निवासी विश्वनाथ (33) मरावी अपने परिवार को लेकर बिलासपुर जिले के डीपूपारा में रिश्तेदार के घर पहुंचा था। रविवार की रात करीब आठ बजे विश्वनाथ अपने दो अन्य रिश्तेदार केदार मरावी (35) और उसके भाई विक्रम मरावी को लेकर घूमने निकला था। बताया जा रहा है इस दौरान तीनों ने शराब पी रखी थी। यहां के सीएमडी चौक पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
पुलिस के अनुसार बाइक विश्वनाथ चला रहा था और इस दौरान उसकी रफ्तार काफी तेज थी। चौक पर स्पीड़ कंट्रोल नहीं हुआ और डिवाइडर से जा टकराया। हादसे के कारण विश्वनाथ काफी दूर तक उछला और सिर पर आई चोट के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे दोनों गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खाली कराया और घायलों को पहले अस्पताल भेजा गया। वहीं मृतक विश्वनाथ के शव को मरच्यूरी में रखवाया गया। घटना की सूचना के बाद परिजनों का बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि घर पर बिना बताए यह तीनों घूमने निकले थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।





