भिलाई। भिलाई सीए ब्रांच की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 21 फरवरी को सीए भवन सिविक सेंटर में किया जा रहा है। सीए भिलाई ब्रांच की नई कार्यकारिणी के अंतर्गत सीए पायल जैन छत्तीसगढ़ के इतिहास में किसी भी ब्रांच की पहली महिला चेयरपर्सन के रूप में पदभार ग्रहण करेंगी। वहीं सीए राहुल बत्रा उपाध्यक्ष, सीए अंकेश सिन्हा सचिव, सीए सूरज सोनी कोषाध्यक्ष, सीए शिवम चौधरी सिकासा चेयरमेन और सीए प्रदीप पाल कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई ब्रांच के प्रथम चेयरमेन सीए जेएल जैन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के उपाध्यक्ष सीए किशोर बरडिय़ा व सिकासा चेयरमेन सीए अनिल यादव उपस्थित रहेंगे। वहीं वक्ता के रूप में सूरत से सीए जय छैरा उपस्थित होंगे, जो उपस्थितजनों को जिंदगी, प्रोफेशन और बिजनेस मैनेजमेंट पर टिप्स देंगे।

सीए तलाटी बने आईसीएआई के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष
आईसीएआई ने 2023-24 की अवधि के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट अनिकेत सुनील तलाटी को नए राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीए रंजीत कुमार अग्रवाल को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना है। नई दिल्ली में हुए चुनाव में अनिकेत सुनील तलाटी को 2023-24 के कार्यकाल के लिए संस्था का अध्यक्ष और रंजीत कुमार अग्रवाल को उपाध्यक्ष चुना गया है। अनिकेत सुनील तलाटी आईसीएआई के अध्यक्ष बनने वाले सबसे कम आयु के सीए हैं। अभी वे संस्थान में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा रहे थे।
