रायपुर। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) मैच देखकर लौट रही मॉडल से बदसलूकी का मामला सामने आया है। घटना शनिवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि पीडित मॉडल मुंबई और चेन्नई का मैच देखकर लौट रही थी। जिस गाड़ी में वह लौट रही थी उसके ड्राइवर ने उससे बदसलूकी की थी। माडल के विरोध करने पर बीच रास्ते में उसे उतारकर फरार हो गया। इसके बाद सीसीएल के अन्य लोग लौट रहे थे जिनके साथ मॉडल अपने होटल गई। वहीं इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें राजधानी रायपुर में सेलीब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया है। अपनी टीम को चियर करने खिलाड़ी एक्टर्स के साथ कई मॉडल्स भी रायपुर पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि सीसीएल से जुड़ा ड्राइवर मॉडल को लेकर नया रायपुर से होटल जा रहा था। बीच रास्ते में मॉडल को देखकर ड्राइवर की नीयत डोल गई और वह उससे बदसलूकी करने लगा। इस पर मॉडल ने ड्राइवर को फटकार लगाई तो दोनों के बीच काफी बहस हो गई।
इसके बाद ड्राइवर मॉडल को बीच रास्ते में छोड़कर भाग गया। इस बीच सीसीएल से जुड़े कुछ और लोग वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने मॉडल को लिफ्ट दिया। इस दौरान मॉडल ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। होटल पहुंचने के बाद मॉडल ने दूसरे दिन रविवार को तेलीबांधा थाने पहुंचकर ड्रइवर की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर ड्राइवर की पहचान रामकली महंत के रूप में किया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।





