यात्रा के दौरान मेकअप करने पर प्रदूषण से मेकअप खराब होने का डर होता है. और आप समझ नहीं पातीं कि मेकअप करें भी या नहीं. सफर के दौरान ऐसे करें जिससे खूबसूरत लुक के साथ कम्फर्टेबल भी आप रहें. तो आइए बताते हैं, यात्रा के दौरान कैसे आप मेकअप करें.
बेस मेकअप:- मेकअप की शुरुआत बेस से करें लेकिन हेवी फाउंडेशन न लगाएं वरना रास्ते में धूल-मिट्टी चेहरे पर चिपक सकती है. ऐसे में फाउंडेशन और पाउडर दोनों को मिलाकर बेस तैयार करें. सबसे पहले चेहरे पर टोनर लगाएं, फिर स्किन टोन से मैच करता फाउंडेशन लगाएं. इसके कुछ मिनट बाद फेस पाउडर लगाएं. ऐसा करने से मेकअप को प्रोटेक्टिव बेस मिलेगा, साथ ही फाउंडेशन चेहरे पर लंबे समय तक टिका भी रहेगा.
आई मेकअप:- ट्रैवलिंग के समय हैवी आई मेकअप से बचें. नौर्मल आई मेकअप के लिए जेल आई लाइनर बेस्ट है जो देर तक टिका रहता है साथ ही ट्रैवलिंग के दौरान आई मेकअप के खराब होने की भी टेंशन नहीं होती. ब्लैक या ब्राउन की जगह कलरफुल शेड्स जैसे ब्लू या ग्रीन जेल आई लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं. आई लाइनर के बाद मसकारा लगाएं. इससे आंखें बड़ी नजऱ आती हैं.
ब्लशर:- चीक मेकअप के लिए सही ब्लशर चुनें तभी सही मायने में लुक कम्प्लीट होगा. न्यूट्रल शेड के ब्लशर सफर में अच्छे रहेंगे. पीच, मोव, बेबी पिंक शेड्स का चुनाव करें. पाउडर ब्लशर के बजाय क्रीम बेस्ड ब्लशर देर तक टिकेगा.
साथ कैरी करें एक वैनिटी बॉक्स
वैनिटी बॉक्स में थोड़ा कौटन, टिश्यू पेपर और इयर बड जरूर रखें, इनकी अक्सर जरूरत पड़ती है.
आई, लिप और चीक बोन पर अप्लाई किए गए प्रोडक्ट्स साथ रखें जिससे टचअप की जरूरत हो तो मुश्किल न हो.
अच्छा होगा कि मल्टीपल मेकअप किट साथ रखें जिससे सारे प्रोडक्ट्स कम जगह में सेट हो जाएं.
सफर के दौरान पानी पीना न भूलें, इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है.