रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित एलआईसी ऑफिस के सामने अडानी और केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने गौतम अडानी के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और गौतम अदानी मुर्दाबाद के नारे लगाए लगाए गए। साथ ही एसबीआई और एलआईसी का नाम बदलकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भारतीय जीवन बीमा निगम से बदलकर अडानी बीमा निगम किया। इसका बैनर लगाकर प्रदर्शन किया गया। नरेंद्र मोदी और गौतम अदानी का मुखौटा पहनकर कार्यकर्ताओं ने विरोध जाताया।

पीएम पर लगाए गंभीर आरोप
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज पूरे देश में गौतम अडानी ने नरेंद्र मोदी की सहायता से एलआईसी एवं एसबीआई का पैसा जो जनता जमा करती है। दोनों ही संस्थानों में इसका दुरुपयोग एक उद्योगपति ने प्रधानमंत्री की सहायता से किया है। आज 7 दिन हो जाने पर भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौन धारण करके बैठे हैं। जनता को जवाब नहीं दे रहे हैं। इस आंदोलन में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, राष्ट्रीय सचिव मिलन गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष विधि नामदेव, प्रदेश महासचिव भावेश शुक्ला, आस मोहम्मद,तुषार पांडे प्रदेश सचिव शान मोहम्मद,सोम ठाकुर आदि मौजूद रहे।
