जशपुर। छत्तीसगढ़ से झारखंड के लिए हो रही मविशियों की तस्करी का भांडाफोड़ हुआ है। जशपुर पुलिस ने एक पिकअप से मवेशियों की तस्करी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पिकअप वाहन जब्त कर उसमें से 10 मवेशियों को सुरक्षित उतारा। आरोपी मवेशियों को झारखंड में कत्लखाने ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार जशपुर के चौकी दोकड़ा क्षेत्र में ग्रामीणों से सूचना मिली की दोकड़ा रखात जंगल में एक पिकअप वाहन तेजी से बंदरचुंआ की ओर जा रहा है। ग्रामीणों ने पिकअप का पीछा किया तो उक्त वाहन के चालक वाहन को जंगल में खड़ा कर वहां से भाग गया। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और पिकअप से 10 मवेशियों को सुरक्षित उतारा। इसके बाद पुलिस ने जंगल में तलाश किया और पिकअप चालक को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी चालक ने अपना नाम हसनैन राजा निवासी साईंटागरटोली चौकी लोदाम बताया। उसने बताया कि वह उक्त मवेशियों को झारखंड प्रांत की ओर ले जा रहा था। आरोपी का यह कृत्य छत्तीसगढ़ कृषि पशु अधिनियम की धारा 4, 6, 10 के तहत पाया गया। पुलिस ने आरोपी हसनैन राजा (27) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इस कार्रवाई में सउनि टीआर सारथी, प्रआर सुधीरचंद तिग्गा, लक्ष्मण भगत, आरक्षक मुकेश कुमार, कुलकांत हंसरा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।