बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने भाजपा नेता की बेरहमी से हत्या कर दी। भाजपा नेता यहां के मंडल अध्यक्ष थे और 30 सालों से भी ज्यादा समय से राजनीति में सक्रिय थे। वे बीजापुर के पेंकरम गांव अपनी साली की शादी की तैयारी में गए थे। इस बीच अचानक नक्सली आ धमके और भाजपा नेता नीलकंठ कक्केम पर कुल्हाडी व चाकू से वार कर दिया। इससे नीलकंठ की मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना बीजापुर जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र का है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम जिले के धुर नक्सल प्रभावित गांव पेंकरम गए थे। यहां वे अपनी साली की शादी की तैयारी में लगे हुए थे। रविवार दोपहर बाद यहां अचानक लगभग 7 नक्सली हथियारों के साथ पहुंचे। घर परिवार वालों के सामने ही नक्सलियों ने भाजपा नेता की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद कुल्हाडी व चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। नक्सलियों ने भाजपा नेता को तब तक मारा जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद सभी जंगल की ओर भाग गए।
