रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को माघी पूर्णिमा के अवसर पर त्रिवेणी संगम राजिम में आयोजित राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे यहां राजीव लोचन मंदिर में भगवान विष्णु के दर्शन करेंगे। वहीं संगम स्थल पर होने वाली प्रसिद्ध महानदी की आरती में भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तय कार्यक्रम के अनुसार वे आज शाम 4.55 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 5.25 बजे गरियाबंद जिले के राजिम पहुंचेंगे और वहां शाम 6.55 बजे राजीव लोचन मंदिर दर्शन करेंगे और महानदी आरती में शामिल होंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राजिम माघी पुन्नी मेला 2023 का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री 9.15 बजे रायपुर लौट आएंगे।

संत समागम में भी होंगे शामिल
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 2 बजे पुलिस ग्राउण्ड रायपुर हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के ग्राम दामाखेड़ा के लिए रवाना होंगे। दामाखेड़ा में दोपहर 2.25 बजे मुख्यमंत्री श्री बघेल संत समागम समारोह (माघी मेला) में शामिल होंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 3.55 बजे बेमेतरा जिले के ग्राम उफरा पहुंचेंगे और वे छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज धमधा राज के 77वें वार्षिक राज अधिवेशन में शामिल होंगे।
