बिलासपुर। शुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वे अकलतरा में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे इस इस दौरान उनके काफिले के सामने एक बाइक सावार आ गया और उसे बचाने के चक्कर सिंहदेव का वाहन डिवाइडर से टकरा गया। इसके बाद वाहन के दो टायर भी फट गए। हालंकि हादसे में स्वास्थ्य मंत्री को कोई चोट नहीं आई।
मिली जनकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अकलतरा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर से जांजगीर-चांपा जिले के लिए निकले थे। अभी उनका काफिला नांदघाट के पास पहुंचा था तभी एक बाइक सवार उसकी गाड़ी के सामने आ गया। अचानक बाइक सवार को देख सिंहदेव के वाहन चालक ने ब्रेक लगाया तो उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई। गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और गाड़ी के दो टायर फट गए। हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। यहां से स्वास्थ्य मंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए और उसके बाद अंबिकापुर के लिए चले गए।