लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव का काफिला शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गया। काफिले की 4 दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गई। इसमें कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई। हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं। इन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालांकि इस हादसे में अखिलेश यादव को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। वे जिस गाड़ी में चल रहे थे उसके पीछे की गाड़ियां आपस में टकराई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा खेमीपुर गांव के पास हुआ। अखिलेश यादव यहां हरपालपुर के बैठापुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस बीच मल्लावा बिलग्राम रोड के खेमीपुर गांव के पास हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि फरहत नगर रेलवे क्रासिंग पर ब्रेकर के निकट अखिलेश यादव की फ्लीट में शामिल वाहन आगे निकल गए। इसके बाद काफिले में शामिल कार्यकर्ता ने ब्रेकर के कारण कार में ब्रेक लगा दी। इस वजह से पीछे चल रहे वाहन आपस में टकरा गए।
हादसे में वाहनों में सवार रूदामऊ के नसीम खान, बिलग्राम के मुनेंद्र यादव, संडीला के वसीम वारसी और कप्तान सिंह घायल हो गए। घायलों को कार्यकर्ताओं ने कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। अखिलेश यादव का यह एक दिवसीय हरदोई दौरा पहले से तय था. वह दोपहर 11 बजे करीब लखनऊ से हरदोई के लिए निकले थे। शाम 4.30 बजे तक उनको लखनऊ वापस पहुंचना था लेकिन इससे पहले ही उनका काफिला हादसे का शिकार हो गया।