जगदलपुर। महंगाई व बेरोजगारी सहित केन्द्र सरकार की नाकामियों को लोगों तक पहुंचाने कांग्रेस पार्टी देशभर में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ यात्रा शुरू कर रही है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर जगदलपुर में मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर उन्होंने ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ यात्रा का शंखनाद किया।
‘हाथ से हाथ जोड़ो’ यात्रा की शुरुआत के साथ ही उन्होंने जगदलपुर के मां दंतेश्वरी मंदिर से सिटी कोतवाली चौक होते हुए सर्किट हाउस तक पदयात्रा की। इस दौरान उनके साथ सांसद दीपक बैज, विधायक रेखचंद जैन, सांसद फूलोदेवी नेताम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस अपनी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएगी और केन्द्र सरकार की नाकामियों को लोगों तक पहुंचाएगी।
हर घर पहुंचाएंगे राहुल गांधी का संदेश
‘हाथ से हाथ जोड़ो’ यात्रा के माध्यम से कांग्रेस छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी तो करेगी ही साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव का भी बिगुल बजाएगी। इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस 2 माह तक लोगों के बीच पहुंचेगी। इस दौरान डोर-टू-डोर कांग्रेस लोगों से संपर्क कर राहुल गांधी का प्लान बताएगी। आज इस यात्रा की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी और नफरत के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी। उसी को आगे बढ़ाते हुए अब हाथ से हाथ जोड़े यात्रा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ हर गांव में यह यात्रा पहुंचेगी और लोगों से वार्डवार संपर्क करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि देश की जनता महंगाई से त्रस्त है और कांग्रेस पार्टी की लोगों को महंगाई से राहत दिला सकती है।





