भिलाई। दुर्ग पुलिस द्वारा इन दिनों मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर लगाम कसने लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में मोहन नगर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक द्वारा रिहायसी क्षेत्र में नशे का कारोबार किया जा रहा था। पुलिस ने युवक के पास से 72 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है। वहीं मोहन नगर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग पुलिस द्वारा ऐसे युवकों पर नजर रखी जा रही है जो नशे के अवैध कारोबार में लिप्त हैं। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस की सिविल टीम के पास मुखबिर से सूचना पहुंची। पता चला कि कैलाश नगर शीतला मंदिर के पास एक युवक भारी मात्रा में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर अपने पास रखकर बेच रहा है। सूचना मिलने पर थाना मोहन नगर थाना दुर्ग एवं दुर्ग सिविल टीम द्वारा कैलाश नगर शीतला मंदिर के पास घेराबंदी कर आरोपी योगेश विश्वकर्मा उर्फ चुनचुन को पकड़ा।
आरोपी के कब्जे से कुल 72 नग ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध मौके पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर द्वारा की जा रही है। पकड़े गए ब्राउन शुगर की कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में थाना मोहन नगर के प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, निरीक्षक एसएन सिंह थाना प्रभारी दुर्ग, सउनि किरेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक कांति शर्मा, ओमप्रकाश देखमुख, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र सिंह, आरक्षक उत्कर्ष सिंह एवं सिविल टीम से जावेद खान, किशोर सोनी, नासीर बक्स, थॉमसन पीटर, कमलेश यादव, गौर सिंह, प्रशांत पाटणकर, भरथरी निषाद, अजय यदु, संतोष सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।





