दुर्ग। भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छग शासन के निर्देशानुसार 13 वें मतदाता दिवस पर नगर पालिक निगम कार्यालय में 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अधिकारी व कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।
उन्होंने शपथ में हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।
इस अवसर पर उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता आरके पांडेय, एसडी शर्मा, जितेंद्र समैया, संजय ठाकुर, जावेद अली, श्रीमती आसमा डहरिया, दुर्गेश गुप्ता, मनोहर साहू, थानसिंह यादव, अभ्युदय मिश्रा, चंदन मनहरे, निशांत यादव, ईश्वर वर्मा,शशिकांत यादव, रविन्द्र मिश्रा, श्रीमती क्षमा शर्मा, योगेंद्र वर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, शोएब अहमद, विनीत वर्मा, संकेत धर्मकार सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहें।





