भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के स्थापना दिवस पर भिलाई के जयंती स्टेडियम में मंगलवार को रन फार सेल का आयोजन किया गया। पांच किलोमीटर के इस मैराथन में 2118 लोगों ने दौड़ लगाई। दौड़ने वालों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग व महिलाओं से लेकर दिव्यांग तक शामिल रहे। अलग अलग वर्गों में आयोजित इस मैराथन में सभी वर्गों के टॉप 14 लोगों को पुरस्कृत किया गया। इस मैराथन में ढ़ाई साल की बच्ची से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक ने दौड़ लगाई।
बता दें हर साल 24 जनवरी 1973 को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) की स्थापना की गई थी। इससे पहले सेल को हिन्दुस्तान स्टील लिमिटेड के रूप में जाना जाता था। इसी दिन को सेलीब्रेट करने के लिए सेल स्थापना दिवस मनाया जाता है। इसके तहत सेल के अंतर्गत आने वाले सभी संयंत्र प्रबंधन द्वारा रन फॉर सेल का आयोजन किया जाता है। भिलाई स्टील प्लांट द्वारा भी हर साल सेल स्थापना दिवस के मौके पर रन फॉर सेल का आयोजन किया गया।
स्कूली बच्चों से लेकर बीएसपी कर्मी हुए शामिल
भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा जयंती स्टेडियम में आज सुबह 8.00 बजे से रन फार सेल का आयोजन किया गया। कुल 5 किलोमीटर पैदल चाल-दौड़ में बालिका-महिला, बालक-पुरुष वर्ग में सेल कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों के अलावा भूतपूर्व कर्मचारी, सेल द्वारा संचालित स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आज के मैराथन की खासबात यह रही कि इसमें हिस्सा लेने ढ़ाई साल की बच्ची शगुन भी पहुंची और अपने नन्हें पैरों से दौड़ लगाई। मैराथन में विभिन्न स्कूलों के बच्चे भी शामिल हुए। बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दास गुप्ता ने रन फॉर सेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।





