बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की पिछली फिल्म दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 240 करोड़ रुपये की कमाई की है। अजय देवगन की फिल्म ने उस समय ये कमाई की है जब बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं। अजय देवगन अब फिल्म भोला में नजर आने वाले हैं और उनका फस्र्ट लुक भी सामने आ चुका है। फिल्म से उनके लुक को खूब पसंद किया जा रहा है। इसी बीच अजय देवगन की एक और फिल्म से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अजय देवगन डायरेक्टर नीरज पांडे की एक फिल्म में नजर जिमी शेरगिल के साथ नजर आने वाले हैं। अब इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस की भी एंट्री हो गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म अजय देवगन और जिमी शेरगिल के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर सई मांजरेकर की एंट्री हो गई है। नीरज पांडे और उनकी टीम ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस के लिए कई ऑडिशन लिए और सई मांजरेकर का नाम फाइनल किया। हालांकि, सई मांजरेकर के किरदार को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ये भी बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए एक यंग एक्टर की तलाश की जा रही है जो महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएगा। फिल्म की शूटिंग जनवरी के आखिरी तक लखनऊ में शुरू होने की उम्मीद है। इसके बाद दूसरा शेड्यूल मुंबई में होगा। फिल्म की पूरी शूटिंग 50 दिन में खत्म कर ली जाएगी। पहले फिल्म को जून, 2023 में रिलीज करने की घोषणा की गई थी लेकिन अब इसे साल 2023 के सेकेंड हॉफ में बढ़ा दिया गया है। शूटिंग पूरे होने तक मेकर्स फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा करेंगे।




