बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर को पुलिस तलाश रही है। ताजा मामले में बिलासपुर की महिला को टीचर की नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख रुपए ठग कर फरार हुआ है। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल बिलासपुर की पुलिस आरोपी ठग की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दरअसल यह पूरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। मुंगेली के ककेड़ी गांव निवासी प्रिया राजपूत (25) ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी अपने जेठ मनोज राजपूत के माध्यम से रायपुर निवासी पप्पू शिवहरे से पहचान हुई थी। पप्पू शिवहरे ने सरकारी विभागों में अच्छी पहचान होने का दावा किया और सरकारी स्कूल में नौकरी लगवाने की बात की। इसके लिए चार लाख में सौदा तय हुआ।

दो लाख लेकर हुआ फरार
इसके बाद प्रिया राजपूत के पति नवीन राजपूत पैसा देने को तैयार हो गया और दो लाख रुपए बातौर एड़वांस उसे दिए। रुपए लेने के बाद वह फरार हो गया। इधर महिला इंतजार करती रही कि आज नहीं तो कल नौकरी लग जाएगी। आठ माह बीतने के बाद भी पप्पु शिवहरे का कुछ पता नहीं चला तो महिला अपने पति के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल सिविल लाइंस पुलिस आरोपी पप्पु शिवहरे की तलाश कर रही है।

सिविल लाइंस थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि आरोपी का फोन बंद है और उसकी लोकेशन सर्च की जा रही है। जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी ने बिलासपुर ही नहीं बल्कि रायपुर व बेमेतरा में भी इस तरह की ठगी की घटना को अंजाम दिलाया है।