कोरबा। केन्द्रीय गृहंमंत्री अमित शाह शनिवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अमित शाह पहली बार आमसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में इसे लेकर काफी उत्साह का माहौल है। केन्द्रीय मंत्री के स्वागत के लिए छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता कोरबा पहुंच चुके हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री शनिवार दोपहर 2 बजे बीएसएफ के विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे और यहीं से वे बीएसएफ हेलीकाप्टर से कोरबा जाएंगे।
कोरबा में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का तय कार्यक्रम के अनुसार रायपुर एयरपोर्ट से वे सीधे बीएसएफ के हेलिकॉप्टर से कोरबा जाएंगे। कोरबा में वे सर्वमंगला मंदिर जाएंगे जहां वे मां संर्वमंगला देवी के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे कोरबा के इंदिरा गांधी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद वे पंचवटी में कोरबा लोकसभा के पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। बताया जा रहा है कि कोरबा में गृहमंत्री की आमसभा में प्रदेश भर से भाजपा कार्यकर्ता जुटेंगे। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सभी जिलों के नेताओं को गृहमंत्री के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है।
