भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, भिलाई इकाई द्वारा आज “चेम्बर गौरव दिवस” मनाया गया। भिलाई चेम्बर के 3000 सदस्य पूरे होने के उपलक्ष्य में आज यह आयोजन उत्सव भवन सुंदर नगर में किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में व्यापारी एवं उद्योगपति शामिल हुए। चेम्बर गौरव दिवस के तहत आज भिलाई चेम्बर की विभिन्न शाखाओं द्वारा सदस्यों एवं प्रतिष्ठानों में कार्यरत स्टाफ के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। शाम को आय़ोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से शदाणी दरबार के नवम गुरु संत युधिष्ठिर लाल भी उपस्थित थे। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी उपस्थित रहे।
प्रदेश चेम्बर के महामंत्री अजय भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि भिलाई चेम्बर परिवार अब 3 हजार सदस्यों का हो गया है, जिसके उपलक्ष्य में चेम्बर द्वारा उत्सव व्यापारियों का – चेम्बर गौरव दिवस मना रहा है। जिसमें सर्वप्रथम प्रतिष्ठानों में कार्यरत स्टाफ के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों को कार्यस्थल पर किस तरह व्यवहार करना सहित उनके व्यक्तित्व विकास संबंधी टिप्स वक्ता नीशू पाण्डेय व अमित महाजन द्वारा दिये गये। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्टाफ मेंबर उपस्थित थे, जिन्हें चेम्बर द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
शाम को आय़ोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष पारवानी ने भिलाई चेम्बर की प्रशंसा करते हुए कहा कि 3000 सदस्यों का परिवार बना भिलाई चेम्बर आप सभी बधाई के पात्र है। भिलाई चेम्बर व्यापारिक हित के लिए सदैव सक्रिय रहता है ये व्यापारियों का उत्सव आपकी सफलता को प्रदर्शित कर रहा है। उन्होंने व्यापारी साथियों को संगठित रहते हुए सदैव व्यापारी हित में कार्य करने की बात कही। उन्होंने संगठन की शक्ति एकता में है और भिलाई चेम्बर एकजुट होकर जिस निष्ठा के कार्य कर रहा है वह सभी के लिए प्रेरणादायी है। न केवल व्यापारी हित बल्कि सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में भी भिलाई चेम्बर सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है। निश्चित तौर पर यह एक बड़ी उपलब्धि है औऱ हम सभी के लिए यह गर्व का विषय भी है।

व्यापार में वृद्धि के दिये टिप्स
कार्यक्रम में उपस्थित अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. भूपेंद्र सिंह राठौर ने व्यापारियों को व्यापार में वृद्धि के लिए जरूरी टिप्स दिये। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यापार में वृद्धि के लिए बड़ी सोच होना बहुत जरूरी है, जब तक आप किसी कार्य के लिए विजन नहीं बनायेंगे तब तक वह त्वरित गति से नहीं संचालित हो सकता है। वहीं व्यापार में कमिटमेंट का बहुत अहम योगदान होता है, इसके बगैर व्यापार वृद्धि नहीं हो सकता। व्यापार में आपको अपनी क्षमता से ज्यादा कमिट करते हुए उससे भी बहुत ज्यादा डिलीवर करना चाहिये। इससे ही आप व्यापार में प्रगति कर पायेंगे, साथ ही आपकी क्षमता में वृद्धि होगी। प्रेरक कार्यक्रम के पश्चात भिलाई चेम्बर द्वारा स्पीकर श्री राठौर का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।
तत्पश्चात महिला चेम्बर द्वारा व्यापार व उद्योग में महिलाओं की सहभागिता विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। साथ ही महिला चेम्बर रत्न, चेम्बर गौरव, चेम्बर सखी सम्मान वितरीत किये गये। जिसमें मीनाक्षी टूटेजा को चेम्बर रत्न सौंपा गया। वहीं गीता वर्मा, रश्मि वर्मा, शुभलक्ष्मी शेखरन को महिला चेम्बर गौरव, स्मिता दोड़के, डॉ. मानसी गुलाटी, सरिता मिश्रा को महिला चेम्बर सखी सम्मान दिया गया। वहीं सुनीता सोनी, पूजा वर्मा, पुष्पलता वर्मा, सविता शर्मा, उर्वशी दास, विजयलक्ष्मी शाह, माधुरी पाराशर, टीना सातपुते, दमयंती सोनी व राजकुमार अग्रवाल को महिला चेम्बर स्टार सम्मान दिया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में दीपा मध्यानी व विशेष अतिथि के रूप में मधु अरोरा एवं पायल जैन उपस्थित थीं।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में भिलाई उद्योग चेम्बर द्वारा जेम पोर्टल व जीएसटी संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ता के रूप में सीए श्रीचंद लेखवानी, सीए प्रियेश लेखवानी, डीआईसी से तुषार त्रिपाठी, चेम्बर प्रदेश उपाध्यक्ष महेश बंसल उपस्थित थे। सभी वक्ताओं ने विषय संबंधी आवश्यक जानकारियां उपस्थितजनों को दी। तत्पश्चात उद्योग चेम्बर द्वारा विभिन्न पुरस्कार वितरण किये गये। जिसमें सत्यनारायण अग्रवाल, रतनदास गुप्ता, प्रेमचंद देवांगन, अतुलचंद साहू व केके झा को उद्योग चेम्बर मित्र सम्मान दिया गया। वहीं करमजीत सिंह बेदी, नरसिंग कुकरेजा, बृजमोहन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, निलाद्री शाहा, दिलीप अग्रवाल, भीखमचंद जैन, सुशील जैन व अजीत सिंह को उद्योग चेम्बर गौरव एवं आशीष कुशवाहा, अनुपम पांडे, रोहित भसीन, आदित्य शुक्ला व कुलदीप लालवानी को उद्योग चेम्बर विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।
स्व. प्रताप मध्यानी को चेम्बर रत्न
भिलाई चेम्बर द्वारा सर्वोच्च सम्मान चेम्बर रत्न से स्व. प्रताप मध्यानी जी का सम्मान किया गया है। उनका यह सम्मान सुनील मध्यानी ने प्राप्त किया। वहीं चेम्बर गौरव सम्मन दयाराम बत्रा, भीमसेन सतपाल, बंशी अग्रवाल, सुनील जैन, शमन लाल नथानी, कैलाश नाहटा, एस के अग्रवाल, शिरीष अग्रवाल, अमित महाजन, जय गेहानी, अजय खत्री व संतोष गेहानी को दिया गया। इसी क्रम में सामाजिक संस्थाएं जो चेम्बर के साथ सहयोग करती है उनका भी सम्मान किया गया। जिसमें समर्पण, पंचशील पंजाबी एसो., सिख समाज, आर्शीवाद ब्लड बैंक, सुंदर नगर सोसायटी व सर्कुलर मार्केट से ललन तिवारी को सम्मानित किया गया। कर्मवीर का सम्मान जेपी गुप्ता, महेश बंसल व मनोज बक्तानि को दिया गया। सदस्यता के नायक व चेम्बर के योद्धा में भी अनेक सदस्यों को सम्मानित किया गया।




