59 स्थापना दिवस पर सेक्टर हेडक्वार्टर और बटालियन में हुए कार्यक्रम
भिलाई। एक ओर अधिकारी तो दूसरी ओर अपना दमखम दिखाते जवान.. एकदूसरे के साथ तालमेल बनाते हुए जवान अधिकारियों पर भारी पड़ गए और उन्होंने अपने ही अधिकारियों को चंद सेंकड में हरा दिया। मौका था एसएसबी के सेक्टर हेडक्वार्टर में रस्साकसी प्रतियोगिता का, जिसमें जवान और अधिकारी आमने सामने थे। वही बच्चों के लिए भी कई रोचक खेल प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें जलेबी दौड़ और बलून रेस सबको खूब भाई। वही दोपहर को ट्रांजिट कैंप में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व की भावना के साथ कार्य करते हुए एसएसबी ने अपनी स्थापना के 59 वर्ष पूरे किए। देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ ही आंतरिक सुरक्षा में तैनात सशस्त्र बल ने छत्तीसगढ़ में भी मोर्चा संभाला है। 2014 से एसएसबी के कांकेर जिले में तैनात होने के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र को जीवनदान देने वाली रावघाट की पहाडिय़ों से माइंस को निकालकर रेल के रास्ते भिलाई तक पहुंचाना आसान होता चला गया। 95 किलोमीटर की रेल लाइन का काम पूरा होने के बाद अब महज चंद किलोमीटर का काम बचा है। जिसके बाद करीब दो सालों के भीतर रावघाट स्टेशन तक ट्रेन पहुंचेगी। 20 दिसंबर को अपने स्थापना दिवस पर इन्ही उपलब्धियों के साथ एसएसबी भिलाई सेक्टर हेडक्वार्टर में स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया।

इस मौके पर सुबह कमांडेंट अशोक ठाकुर ने सलामी लेकर एसएसबी के स्थापना से लेकर अब तक की उपलब्धियों को बताया। इस मौके पर बल के परिवार वालों के लिए कई प्रतियोगिताएं भी रखी गई। जिसमें बच्चों, अधिकारियों और जवानों ने हिस्सा लिया। दोपहर को हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीआईजी ओबी सिंह, कमाडेंट अशोक ठाकुर, बीएसपी के सीजीएम मौजूद थे। वही कार्यक्रम में सेकंड इन कमान बांके बिहारी,डिप्टी कमांडेंट रमेश सरावत, डिप्टी कमांडेंट निहारिका सिन्हा. असिस्टेंट कमाडेंट जयराज सिंह, इंस्पेक्टर कांति पटेल, इंस्पेक्टर लालजी, सहित अधिनस्थ अधिकारी और जवान शामिल हुए।



खूब दिखाया दमखम
सुबह हुई खेल प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा मजा रस्साकसी में सभी ने लिया। यहां एक ओर अधिकारियों की टीम तो दूसरी ओर जवानों की टीम आमने-सामने थी। इस मौके पर सभी के परिजनों ने भी खिलाडिय़ों का खूब हौसला बढ़ाया। इसमें जवानों की टीम विजेता रही।
जवानों ने बांधा समां
दोपहर को ट्रांजिट कैंप रिसाली में हुए कार्यक्रम में एसएसबी के जवानों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। जिसमें डांस, गीत के साथ ही कई रोचक कार्यक्रम हुए। इस मौके पर जवानों ने अपनी प्रतिभा को खूब दिखाया। जिसतरह वे फील्ड में परफेक्ट है उसी तरह वे मंच पर भी एक सधे हुए कलाकार की तरह नजर आए।




