साउथ सिनेमा इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे राम चरण ने कुछ दिन पहले अपने घर में नए मेहमान के लिए तैयारी करने की जानकारी दी थी। इस खुशी के घर में आने से पहले अभिनेता छुट्टी पर निकल गए हैं। उनकी छुट्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह पत्नी उपासना के साथ जमकर धमाल मचाते नजर आए।
बता दें कि राम चरण की इस वैकेशन की तस्वीरें उनके एक दोस्त ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, जिन पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। इन तस्वीरों में राम चरण ब्लैक एंड व्हाइट शर्ट, काली पैंट और मैचिंग शूज पहने नजर आए। वहीं, उपासना रेड एंड व्हाइट ड्रेस के साथ गहरे रंग का चश्मा पहने दिखीं। पहली तस्वीर में उपासना कई लोगों के साथ खिलखिलाती नजर आईं। यह तस्वीर थाइलैंड के खाओ लाक इलाके की बताई जा रही है।
वहीं, दूसरी तस्वीर में उपासना और दोस्तों के साथ राम चरण भी नजर आए। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह राम चरण के पिता और दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी ने बतााया था कि राम और उपासना अपना पहला बेबी एक्स्पेक्ट कर रहे हैं। इस पोस्ट में लिखा था, ‘श्री हनुमान जी की कृपा से, हमें ये अनाउंस करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि राम चरण और उपासना अपना पहला बेबी एक्स्पेक्ट कर रहे हैं। प्रेम और आभार के साथ सुरेखा और चिरंजीवी कोनिडेला, शोभना और अनिल कामिनेनी।’इसके कुछ दिन बाद उपासना ने अपने परिवार की महिलाओं की एक तस्वीर साझा की थी।

इसमें उन्होंने लिखा था, ‘अपनी जिंदगी की सबसे अहम महिलाओं के आशीर्वाद से मैं मदरहुड में एंट्री कर रही हूं।’ बता दें कि राम चरण और उपासना ने हाल ही में अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मनाई थी। 2011 में दोनों की सगाई हुई और जून 2012 में उनकी शादी हो गई थी।




