रायपुर। इन दिनों भगवा को लेकर कांग्रेस व हिन्दू संगठन आमने सामने है। शाहरुख खान की फिल्म पठान में दीपिका के भगवा बिकनी को लेकर जो विवाद छिड़ा है उसे लेकर लगातार बयान बाजी हो रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजरंगियों के भगवा पहनने पर सवाल खड़े किए थे। इसके बाद बयानबाजी भी तेज हो गई। हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने सीएम बघेल को राक्षस कह दिया। अब बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलौदा बाजार जाने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा के पास ऐसी कौन सी फैक्ट्री है जिससे वे सर्टिफिकेट बांटते फिरते हैं। इनकी तो यही आदत कुछ भी कहो कोई न कोई पद जरूर देते हैं। भाजपा के खिलाफ बोलने से धर्म विरोधी बन जाओगे, केंद्र सरकार के खिलाफ कुछ बोलों तो देशद्रोह और बजरंगियों के खिलाफ बोलो तो राक्षस। इनके पास सर्टिफिकेट है जो बाटंते रहते हैं।
बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भगवा पर जारी कंट्रोवर्सी पर बोला था कि रंग को लेकर विवाद ठीक नहीं है। लोग किसी भी रंग का कपड़ा पहन सकते हैं। कपड़े पहनने व धारण करने में अंतर है। भगवा रंग त्याग का प्रतीक होता है बजरंग दल के लोग बताए उन्होंने ऐसा कौन सा त्याग किया था। सीएम भूपेश के बघेल के इसी बयान को लेकर हरियाण के मंत्री अनिल विज ने सीएम भूपेश बघेल को राक्षस कहा था।





