कांकेर. कांकेर जिले में एक महिला टीचर बीईओ की फटकार सुनकर बेहोश हो गई। महिला टीचर के गश खाकर गिरने से कुछ देर तक हड़कंप मच गया था। दरअसल यह पूरा मामला दुर्गूकोंदल की है। जहां खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गूकोंदल एसपी कोसरे ने प्राथमिक शाला भुरकागुदुम के शिक्षिका राज नरेटी को शिक्षकों की संकुल स्तरीय बैठक में जमकर फटकार लगा दी। जिससे शिक्षिका बेहोश हो गई। आधा घंटे बाद शिक्षिका को होश आया। ग्राम मर्रामपानी में 5 संकुलों के शिक्षकों बैठक हो रही थी। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी एसपी कोसरे भी पहुंचे थे।
शिक्षिका को देखते ही बिफर पड़े अधिकारी
बीईओ बैठक में शिक्षिका राज नरेटी को देखते ही बिफरे और 10 मिनट तक बैठक स्थल में खड़े कर फटकार लगाते रहे। बीईओ की फटकार से सदमे में रही शिक्षिका दिनभर बैठक में शामिल नहीं हुई। बीईओ ने भड़ास सामूहिक बैठक में निकाली और शिक्षिका को कहा कि तुम गुरुजी के लायक नहीं हो। शिक्षिका के पति पंकज नरेटी ने बताया कि मेरी पत्नी को बीईओ ने फटकार लगाई है। मेरी पत्नी के बेहोश होने की जानकारी मिली है। बीईओ का रवैया ठीक नहीं है। बीईओ एसपी कोसरे ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मैंने किसी शिक्षिका को फटकार नहीं लगाया है। सामान्य बैठक हुई है। शिक्षिका बेहोश होने की जानकारी नहीं है। ये ग़लत आरोप है।