भिलाई। रुआबांधा में सोमवार सुबह एक झोपड़ी भीषण आग लग गई। घटना सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। झोपड़ी में आग लगने के बाद वहां रह रहे लोग बाहर निकल गए। इधर घटना की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार रुआबांधा मोहल्ला आज़ाद नगर निवासी रामजी यादव की झोपड़ी में भीषण आग लग गई। सूचना के बाद अग्निशमन कर्मियों को दुर्ग से रवाना किया गया। मौके पर पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक़्क़त की। पहले तो घर में घुसकर दो गैस सिलेंडर को बाहर निकाला गया और उसके बाद घर की आग को बुझाया गया। इस आगजनी में बड़ा नुकसान हुआ है। पूरी कार्रवाई में जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह, अग्निशमन कर्मी, एफ प्रवीण बारा, नागेश मार्कण्डेय, नगर सैनिक जवान, राजूलाल, डीवहार, डालाराम, फ़ायर ऑपरेटर, दुर्गा मार्कण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।
