श्रीकंचनपथ वर्ल्ड डेस्क। रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ फीफा वर्ल्डकप खत्म हो गया। रविवार को सांसे रोक देने वाले फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पैनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर ट्राफी अपने नाम की। इस मैच में एक बार फिर से अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी का जादू चला। करीब एक महीने तक चले फीफा वर्ल्ड कप का यह फाइनल अबतक का सबसे रोमांचक फाइनल माना जा रहा है। जहां आखिरी पल तक विजेता कौन होगा यह तय नहीं हुआ।
ऐसे रहा फाइनल मैच का एक-एक पल
मैच शुरू होने के बाद पहले हाफ में ही अर्जेंटीना ने 2 गोल दाग दिए। अर्जेंटीना को पैनाल्टी शॉट का मौका मिला और कप्तान लियोनेल मेसी ने कोई गलती नहीं की और 23वें मिनट में गोल दाग दिया। इसके बाद 36वें मिनेट में डी. मारिया ने अर्जेंटीना के लिए दूसरा गोल दागा। पहले हाफ में अर्जेंटीना ने 2-0 से बढ़त बना ली थी.

दूसरा हाफ में आखिर तक फ्रांस संघर्ष करता रहा। आखिर में किलियन एम्बाप्पे ने 90 सेकंड के अंतर पर ही दो गोल दाग दिए और अपनी टीम को मैच में बराबरी पर पहुंचाया। एम्बाप्पे ने 80वें और 81वें मिनट में गोल दागा। 90 मिनट और एक्स्ट्रा के 7 मिनट खत्म हुए तो स्कोर 2-2 की बराबरी पर छूटा। ऐसे में 15-15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया गया। यहां अर्जेंटीना के लिए लियोनेल मेसी ने 108वें मिनट में और किलियन एम्बाप्पे ने 118वें मिनट में फ्रांस के लिए गोल दागा। यानी एक्स्ट्रा टाइम में भी 3-3 पर मैच बराबरी पर रहा और फिर पेनल्टी शूटआउट में मैच गया।

पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराया
- फ्रांस ने पहला गोल दागा।
- अर्जेंटीना ने भी अपना पहला गोल दागा।
- फ्रांस अपना दूसरा गोल करने से चूक गया।
- अर्जेंटीना ने अपना दूसरा गोल पूरा किया।
- फ्रांस अपना तीसरा गोल भी चूक गया।
- अर्जेंटीना ने अपना तीसरा गोल भी पूरा किया।
- फ्रांस की टीम ने चौथा गोल दागा।
- अर्जेंटीनाई टीम अपना चौथा गोल दागा और इस प्रकार 4-2 से फ्रांस को हराया।