राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में मवेशी तस्करी की सूचना पर बेजुबानों की जान बचाने गए युवकों पर एक मालवाहक चालक ने गाड़ी चढ़ा दी। इससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना रविवार देर रात सुरगी-ढोढिय़ा मार्ग की है। जहां पर मवेशी तस्करी होने की सूचना पर पहुंचे इंदिरा नगर निवासी 30 वर्षीय संदीप साहू की मालवाहक की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं रिंकू मंडावी गंभीर रूप से घायल है।
वाहन चालक को जमकर पीटा
घटना के बाद वहां मौजूद आक्रोशित लोगों ने मालवाहक में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। वहीं वाहन चालक की जमकर पिटाई कर दी। यह घटना रविवार रात को साढ़े 11 बजे की है। मामले में आरोपी सुजीत ठाकुर और उनके नाबालिग पुत्र के खिलाफ धारा 304 का प्रकरण दर्ज किया गया है। दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों का आरोप है कि मालवाहक चालक ने जानबूझकर मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ा दी। इस वजह से एक युवक की जान चली गई।
घायल युवक का चल रहा इलाज
मालवाहक की चपेट में आए दूसरे घायल युवक को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। बसंतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शहर के कुछ युवक मवेशी तस्करों को पकडऩे गए थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई।