भिलाई। थाना भिलाई नगर के अंतर्गत बीती रात पुलिस ने रुआबांधा क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर जुआं खेल रहे 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। अगल अलग झुंड में बैठे इन 20 जुआरियों से पुलिस ने 17 हजार रुपए से ज्यादा की रकम बरामद की है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कई जुआरी भाग गए और जो हाथ आए उन पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
भिलाई नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर भिलाई नगर पुलिस की टीम रुआबांधा आजाद चौक पहुंची। यहां बरगद पेड के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे कई लोग अलग अलग झुंड बनाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देखने के बाद यहां भगदड़ मच गई और कई लोग भाग गए। पुलिस की घेराबंदी में 20 जुआरी पकड़ाए। पहले मामले में पकड़े जुआरियों में कमीर खान निवासी शिव नगर स्टेशन मरोदा, राहुल कुमार नायक निवासी स्टेशन मरोदा, मुकेश सागर निवासी लेबर चौक मरोदा, अमीन्द्र जाल निवासी सेक्टर 8 व सुमीत महानंद निवासी रेलवे कालोनी सेक्टर 7 शामिल हैं। इनके पास पुलिस ने कुल 44 सौ रुपए बरामद किया है।
इसी प्रकार दूसरे मामले में पकड़े जुआरियों मेंअमन गजभिये रुआंबान्धा आजाद चौक, राजकुमार रुआंबान्धा, घन सिंह रुआंबान्धा, दीपक यादव रुआंबान्धा, कोमल रुआंबान्धा, शाहरुख खान रुआंबान्धा, हेमलाल रुआंबान्धा तथा तीसरे में मामले में सोमनाथ सेक्टर 10 सडक 42, शेख जुनैद गौतम नगर सुपेला, नरेश राम हास्पीटल सेक्टर, शिव सोना सेक्टर 7, गोविन्दा तांडी सेक्टर 9 सडक 27-28, अकिंत कुमार सेक्टर 10, राजेश मरकाम को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ 13 ख जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पकड़े गए सभी जुआरियों के पास से पुलिस ने कुल 17 हजार 300 रुपए व 52 पत्ती ताश की गडि्डयां बरामद की गई।