दुर्ग। बीती रात डीजे बजानें को लेकर हुई चाकू बाजी के अरोपियों को पुलिस ने चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया। बदमाश युवकों ने जरा सी बात पर बारातियों से मारपीट की और चाकूबाजी भी की। इस घटना में बारात में शामिल 7 लोग घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का बयान लिया और आरोपियों की तलाश शुरू की। घटना के बाद शनिवार सुबह पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
बता दें मोहन नगर थाना अंतर्गत मानस भवन में शुक्रवार रात को एक बारात आई थी। रात करीब 9:15 बजे बारात मानस भवन के पास शक्ति नगर पहुंची थी। इस दौरान बाराती डीजे की धुन पर नाच रहे थे उसी समय एक व्यक्ति स्कूटी में सवार होकर बारात के बगल से गुजर रहा था। इस दौरान डीजे पर नाच रहे लोगों से एक बच्चे को ठोकर लग गई और इसके बाद बहस शुरू हो गई। इसके बाद बारातियों पर युवक ने चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में सैय्यद खान, नकीन खान, आसिफ खान रायपुर, कलीम छिंदवाड़ा, अलीम खान डोंगरगढ़, सरफराज खान डोंगरगढ़ आदि घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है।
इधर मोहन नगर थाने में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने अपराध दर्ज कर किया। घायलों का बयान लेने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव ने इस घटना पर संज्ञान लिया और विशेष दिशा निर्देश दिए। इसके बाद मोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी व पेट्रोलिंग टीम ने घटना के चंद घंटों में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जितेंद्र उर्फ प्रिंस सोनी (19) निवासी शांति नगर, प्रदुमन वर्मा उर्फ डब्बू (18) निवासी शांति नगर, टामेश्वर निर्मलकर उर्फ टोमू (20) निवासी न्यू शांति नगर व नोहर साहू उर्फ़ रोबिन साहू (19) निवासी सिकोला बस्ती को गिरफ्तार किया गया। धारा 294,506,307, 34 के तहत कार्रवाई की गई।