अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक घर जमाई की हत्या करने का मामला सामने आया है। मामूली विवाद में पत्नी, बेटे और सास ने मिलकर घर जमाई को इतना पीटा की अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी, बेटे व ससुराल वालों ने मिलकर 11 दिसंबर की रात को लाठी-डंडे व हाथ-मुक्कों से बेदम पिटाई कर दी थी। पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर उसे इलाज के लिए मिशन अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के लिए रुपए खत्म होने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस बयान दर्ज करने के बाद केस डायरी संबंधित थाने को भेजने की तैयारी में है।
लाठी-डंडे से पीटा
पुलिस ने बताया कि सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटेया निवासी महेश राम रजक पिता रामप्यारे रजक 44 वर्ष अपने ससुराल में घरजमाई बनकर पिछले 24-25 वर्षों से रह रहा था। उसके दो बेटे हैं। ससुराल में उसकी पत्नी उर्मिला की बहन भी अपने पति व बच्चों के साथ रहती है। 11 दिसंबर की रात को किसी बात को लेकर महेश का विवाद उसके बेटे कृष्णा व पत्नी उर्मिला से हो गई थी। इसी बात से नाराज सभी ने मिलकर लाठी-डंडे से महेश की बेदम पिटाई कर दी।
इन लोगों ने की थी मारपीट
मृतक के साथ मारपीट करने वालों में पत्नी उर्मिला रजक, बेटा कृष्णा रजक, सास झरियारो रजक, साली कुलसुन्दरी, साढ़ू समय लाल व उसकी पत्नी एतवरिया, भोला रजक पिता समय लाल रजक शामिल थे। इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर डायरी संबंधित थाने को भेजने की तैयारी कर रही है।