दुर्ग. दुर्ग जिले में रत्न निधि चेरिटेबल ट्रस्ट, मुबंई रोटरी क्लब ऑफ पूना डाऊन टाऊन और जैनत्व महिला मंडल, पद्मनाभपुर दुर्ग के संयुक्त सहयोग से 18 दिसंबर को जैन दादाबाड़ी मालवीय नगर दुर्ग में नि:शुल्क कृत्रिम हाथ लगाने के शिविर का आयोजन किया जाएगा। सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। ऐसे लोग जिनके कोहनी के नीचे मूल हाथ का हिस्सा नहीं होने पर उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इन लोगों को शिविर में अमेरिका से बने कृत्रिम हाथ लगाया जाएगा। जिससे लोग अपनी दैनिक दिनचर्या का कार्य आसानी से कर सकेंगे।
दस विशेषज्ञ डॉक्टर लगाएंगे कृत्रिम हाथ
शिविर में 10 विशेषज्ञ डॅाक्टरों की टीम के द्वारा हाथ लगाने कार्य किया जाएगा। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसमें उन्होंने कहा कि द्विव्यांगजनों के लिए ऐसे शिविरों को महत्वपूर्ण पहल बताया और उन्होंने जरूरतमंदों से अपील की कि इस शिविर का लाभ लें।
इस नंबर पर फोन करके कराए पंजीयन
जैनत्व महिला मंडल की अध्यक्ष अनिता पारख ने बताया कि कृत्रिम हाथ लगाने के लिए कोहनी के नीचे कम से कम 4 इंच हाथ का हिस्सा होना चाहिए। जिससे कृत्रिम हाथ को आसानी से लगाया जा सकता है। अभी तक 110 मरीजों का पंजीकरण हुआ है। इस शिविर में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान एवं अन्य राज्यों के लोग भी पंजीयन कर चुके हैं। जो भी इस शिविर का लाभ उठाना चाहते हैं वे पंजीयन कराकर शामिल हो सकते हैं। कृत्रिम हाथ का उपयोग बच्चे, वयस्क आसानी से कर सकते हैं। शिविर हेतु विस्तृत जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 99930-67333, 93290-28500 और 98261-32795 में संपर्क कर सकते है।