भिलाई। महादेव बुक व रेड्डी अन्ना ऐप के जरिए ऑनलाइन सट्टा का कारोबार करने वालों पर दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले एक बड़े जालसाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आम्रपाली हाउसिंग बोर्ड निवासी नसीमुद्दीन को गिरफ्तार किया है। नसीमुद्दीन ने कई लोगों को धोखे में रखकर उनके खाते खुलवाए और उन खातों का इस्तेमाल महादेव बुक के लिए किया करता था। सबसे खासबात तो यह है आरोपी नसीमुद्दीन की पत्नी के खाते में 6 करोड़ का बैलेंस मिला है।
इस संबंध में आज पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6 में एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि 11 दिसंबर को थाना भिलाई भट्ठी एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को सूचना मिली कि नसीमुद्दीन पिता फखरूद्दीन निवासी आम्रपाली रेसीडेन्सी जामुल द्वारा अनेक व्यक्तियों को विश्वास में लेकर धोखे से बैंक खाता खुलवाया है। इन खाते का दुरूपयोग महादेव, रेड्डी अन्ना आदि ऑन लाईन सट्टा के पैनल का संचालन के लिए कर रहा था। इस मामले में कई पीड़ित भी सामने आए हैं जिनकी शिकायत पर नसीमुद्दीन के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
दवाई दुकान की आड़ में चला रहा था कारोबार
एसपी पल्लव ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दवाई दुकान की आड़ में बीते एक साल से फर्जी खाता खुलवाकर इनका उपयोग महादेव ऑन लाईन सट्टा के पैनल में कर रहा है। आरोपी द्वारा उक्त पैनल का संचालन नागपुर एवं कोलकाता में कराया जा रहा है। इस काम के लिए आरोपी ने 15 व 20 हजार रुपए के मासिक वेतन पर कर्मचारी रखे हुए थे। यही नहीं वह अपनी पत्नी के खातों का उपयोग भी इस काम में कर रहा था। पुलिस ने जब आरोपी के पत्नी के खातों की जांच की तो उसमें 6 करोड रुपए बैलेंस मिला है । आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आरोपी से 1 लैपटॉप, 2 मोबाईल, 5 चेकबुक, 1 पासबुक, 2 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।