शिमला (एजेंसी)। हिमाचल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले शिमला में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने हंगामा कर दिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने समर्थकों ने होटल सिसिल के बाहर नारेबाजी कर दी। इससे माहौल गरमा गया। वरिष्ठ नेताओं ने समर्थकों को समझाकर माहौल शांत किया। हिमाचल प्रदेश में नई सरकार का गठन करने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता राजभवन पहुंच गए हैं। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात कर सरकार के गठन का दावा किया।
#WATCH | Himachal Pradesh: State Congress chief Pratibha Singh's supporters gathered outside Oberoi Cecil hotel in Shimla showcasing their support to her while stopping Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel's carcade. pic.twitter.com/jzGV2MmUud
— ANI (@ANI) December 9, 2022
इससे पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला शिमला पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में कांग्रेस के विधायकों से बैठक करेंगे। तीनों दिग्गज नेता राजधानी शिमला के होटल रेडिसन में रुके हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने तीनों का शिमला पहुंचने पर स्वागत किया।
Himachal Pradesh in-charge Rajeev Shukla & supervisors Bhupesh Baghel and Bhupinder Hooda arrive in Shimla ahead of Congress legislative party meeting.#HimachalPradeshElectionResult pic.twitter.com/GqNeXNulsa
— ANI (@ANI) December 9, 2022
पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और नादौन से कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सिंह ने कहा कि पहले मीडिया के लोग मुझसे एक ही सवाल पूछते थे कि हिमाचल में कांग्रेस किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। मैंने कहा कि यह सामूहिक नेतृत्व में किया जाएगा। विचारधारा सर्वोच्च है और पद बाद में आता है। हमारे पास एक मुख्यमंत्री होगा। चुनाव लडऩे वालों को ही हाईकमान मुख्यमंत्री बनाएगा।
Himachal Pradesh | State in-charge Rajeev Shukla & supervisors Bhupinder Hooda, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel holds meeting with HP Congress chief Pratibha Singh and other leaders at a hotel in Shimla.#HimachalPradeshElectionResult pic.twitter.com/NqE0P8oKp0
— ANI (@ANI) December 9, 2022
हरोली से कांग्रेस विधायक मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और यहां कोई बिका हुआ नहीं है। शिमला जाते समय सोलन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि थोड़ी देर में विधायक दल की बैठक है। उसमें पार्टी के प्रभारी भी आ रहे हैं। बैठक में तय हो जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा।
Earlier, every journalist asked under whose leadership will we (Cong) contest. I said it'll be done under collective leadership, ideology is supreme & post comes later. We'll have a CM. High command will make CM from those who had contested: SS Sukhu#HimachalPradeshElections pic.twitter.com/IIUf865sHQ
— ANI (@ANI) December 9, 2022
सुक्खू के साथ विधायक होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह पार्टी के सीनियर लीडर हैं और वह कहीं नहीं गए हैं। वह भी बैठक में पहुंच रहे हैं। कहा कि जनता ने उन्हें पूर्ण बहुमत दिया है अब जनता के मत का मान रखा जाएगा। हालांकि उनके सीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पांच साल पहले उन्हें विपक्ष के नेता का जिम्मा दिया गया था और वह सबको साथ लेकर चले और प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई।