भिलाई. खेल कोटे से रेलवे में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका भारतीय रेल दे रहा है। जिसके अंतर्गत दक्षिण रेलवे ने खेल कोटे के अंतर्गत पुरुष और महिला खिलाडिय़ों से आवेदन मंगाए हैं। इस भर्ती के जरिए लेवल 2/3 और 4/5 के कुल 21 पदों को भरा जाएगा। इनमें लेवल 2/3 और लेवन 4/5 के लिए क्रमश: 16 ओर 5 पद हैं। लेवल 2/3 के लिए 12वीं उत्तीर्ण आवेदन कर सकते हैं, जबकि लेवल 4/5 के लिए अभ्यर्थियों के पास स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
इन खेलों से जुड़े खिलाड़ी कर सकते हैं अप्लाई
यह भर्ती हॉकी, क्रिकेट, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और तैराकी खेलों के लिए की जाएगी। चयन के लिए अभ्यर्थियों को ट्रायल से गुजरना होगा। ट्रायल 100 अंकों का होगा।
आयु सीमा
1 जनवरी, 2005 तक अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष के बिच होना चाहिए। यानी अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी, 1998 से 1 जनवरी, 2005 के बीच हुआ हो। आयु सीमा में छूट नहीं मिलेगी।
2 जनवरी अंतिम तिथि
अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए दक्षिण रेलवे आरआरसी की वेबसाइट rrcmas.in पर जाकर 2 जनवरी (11.59 बजे) तक आवेदन कर सकते है। आवेदन शुल्क के रूप में एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग, अल्पसंख्यक व ईडब्लूएस अभ्यर्थियों को 250 जबकि सामान्य, ओबीसी अभ्यर्थियों को 500 रुपए भरने होंगे।