रायपुर. छत्तीसगढ़ में नए साल में क्रिकेट का रोमांच सिर चढ़कर बोलने वाला है। दरअसल 14 साल बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित शहीर वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच की मेजबानी मिली है। बीसीसीआई ने छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) को जनवरी में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के एक वनडे मैच की मेजबानी रायपुर को सौंपी है। यह इंटरनेशनल वन डे मैच 21 जनवरी को खेला जाएगा।
विराट कोहली, रोहित शर्मा आएंगे रायपुर
तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी 2023 को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह पहला मौका है जब रायपुर पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियम्सन समेत भारत-न्यूजीलैंड के सभी स्टार क्रिकेट खिलाड़ी रायपुर आएंगे। सीएससीएस के मीडिया प्रभारी राजेश दवे ने बताया कि वनडे मैच से पहले बीसीसीआई की टीम निरीक्षण के लिए आएगी।
