भिलाई। दो दिन पहले स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस हादसे से दुर्ग पुलिस की पूरी टीम भावुक है। मंगलवार को स्मृति नगर चौकी में प्रभारी रहे युवराज देशमुख की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान दुर्ग पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों ने उने उन्हें श्रद्धांजलि दी और सभी भावुक हो गए।
बता दें रविवार रात को ड्यूटी के बाद राजनांदगांव अपने घर लौटते समय स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। युवराज देशमुख दुर्ग पुलिस के काबिल अफसर थे और उन्होंने कई अहम केस सुलझाने में सफलता पाई थी। हाल के दिनों में महादेव बुक से जुड़े सटोरियों को पकड़ने में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख के निधन से पूरा पुलिस महकमा गमगीन है। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव से लेकर जिले के सभी पुलिस कर्मी उनकी कमी महसूस कर रहे हैं। मंगलवार को हुई श्रद्धांजलि सभा के जिले के सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। सभी ने उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया। इस मौके पर एएसपी संजय ध्रुव से लेकर सभी अनुभाग के सीएसपी व थाना प्रभारियों के साथ साथी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
