भिलाई। हमारे देश में मन्नत पूरी करने के लिए कोई क्या नहीं करता है। देश में ऐसे कई मंदिर हैं जहां पर व्यक्ति अपनी मन्नत लेकर जाता है और उन मंदिरों में मन्नत पूरी करने का सिस्टम भी अलग होता है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स हाथी की पत्थर से तरासी गई प्रतिमा के पैरो के नीचे गुजर रहा है। लेकिन वह पूरा नहीं निकल पा रहा है। उसकी कमर से ऊपर का हिस्सा एक तरफ और दूसरा हिस्सा दूसरी तरफ। वायरल वीडियो को छत्तीसगढ़ के आईपीएस दीपांशु काबरा ने भी शेयर किया है।
बता दें वायरल वीडियो मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी नदी नर्मदा की उद्गम स्थली अमरकंटक की है। यहां स्थित मंदिर में एक हाथी की प्राचीण प्रतिमा है। किवदंती है कि इस हाथी के पैरों के बीच से जो भी पार हो जाता है उसकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है। इसी तरह अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए एक युवक हाथी के पैरो के नीचे से निकलने का प्रयास कर रहा है। लेकिन वह निकल नहीं पा रहा। इस दौरान युवक की हालत काफी खराब लग रही है और आसपास के लोग उसे बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के आईपीएस दीपांशु काबरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि पार निकल गये, यानी मन्नत पूरी. पर बीच में ही अटक गए तो क्या?? दीपांशु काबरा द्वारा यह वीडियो मंगलवार दोपहर दो बजे शेयर किया गया। चंद घंटों में ही उनके इस वीडियो को देखने वालों की संख्या 25 हजार से भी ज्यादा हो गई। इस दौरान लोगों के रिएक्शन भी कमाल के हैं।





