कवर्धा (एजेंसी)। प्रदेश में एक ओर छत्तीसगढ़ सरकार गोधन न्याय योजना चला रही है और वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने बर्बरता की ऐसी हदें पार कर दी कि ऐसी योजनाओं की किरकिरी करके रख दी । कबीरधाम (कवर्धा) जिले में कुछ लोगों ने गायों के साथ बर्बरता की हद पार कर दी। खेत में घुसने से भड़के ग्रामीणों ने गायों को पहले तो बुरी तरह से डंडे से पीटा। जब वे लहूलुहान हो गईं तो उनके घावों और गुप्तांगों में मिर्ची डाल दी। इसका पता चलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भड़क गए। उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम कांपा में शनिवार रात कुछ गायें अरहर के खेत में घुस गईं। उस समय ग्रामीण खेत जंगली जानवरों से बचाने के लिए खेत की रखवाली कर रहे थे। खेत में गायों को घुसा देख एक युवक भड़क गया। वह अपने साथियों को बुला लाया। फिर उन्होंने लाठी-डंडे से गायों को बुरी तरह से पीटा। इसके चलते गायें लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी। इसके बाद ग्रामीणों ने उनके घाव में मिर्ची भर दी।
देर रात शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग निकले। वहीं इस घटना का पता चलने पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और गो सेवक भी पहुंच गए। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने और प्रशासन को दी। इसके बाद गायों को वाहन से उपचार के लिए पशु चिकित्सालय ले जाया गया। वहीं आरोपियों की पहचान होने के बाद पुलिस ने रविवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।





