राजनांदगांव. पिता की मौत से दु:खी 17 साल के नाबालिग बेटे ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पहले पिता और फिर जवान बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। यह घटना सेामनी थाना क्षेत्र के टेड़ेसरा की है। पुलिस ने बताया कि
टेडेसरा निवासी 17 वर्षीय रविकुमार साहू ने पिता की मौत के सदमे में ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि टेड़ेसरा निवासी रविकुमार का मुढ़ीपार-जोरतराई के बीच दुर्ग-राजनांदगांव ट्रेक पर खंबा नंबर 879 के पास शव बरामद किया गया था।

मृतक रविकुमार के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पिता हेमलाल की अचानक मौत के बाद से रविकुमार सदमे में था। वह कई दिनों से गुमशुम रहता था। पुलिस का कहना है कि सदमे की वजह से रविकुमार द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। मृतक रविकुमार अकेला भाई था और उसकी तीन बहनें हैं। रविकुमार की खुदकुशी के बाद परिवार में कोई भी पुरुष नहीं है। पिता की मौत के 10 दिन बाद पुत्र की मौत से परिवार भी सदमे में है।
