रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में करंट लगने से हाथी की मौत हो गई। जिसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है। हाथी की मौत के दो दिन बाद शव मिलने से खफा डीएफओ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक बीट गार्ड को सस्पेंड कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के घरघोड़ा रेंज के अमलीडीह में एक हाथी की करंट लगने से मौत हो गई थी।
दो दिन बाद वन विभाग को मिली जानकारी
इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 18 व 19 नवंबर की रात अमलीडीह जंगल में विद्युत तार की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई थी। मामले की जानकारी दो दिन बाद विभाग को लगी। घटना की जानकारी लगते ही प्रभारी डीएफओ सहित विभागीय अमला मौके पर पहुंचा और मामले में आगे की जांच शुरू की गई।
बिना सूचना दिए छाड़ दिया था मुख्यालय
मामले में विभागीय जांच में परिसर रक्षक अमलीडीह सुशीला खडिय़ा द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी को बिना सूचना दिए मुख्यालय छोडऩा पाया गया। इस तरह परिसर रक्षक को अपने कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है। मामले में घरघोड़ा रेंजर अधिकारी योगेन्द्र गंडेचा ने बताया कि संबंधित बीटगार्ड का बिलासपुर में ट्रेनिंग थी, लेकिन वह बिना किसी को सूचना दिए चली गई।