रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर एक बार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। दो आईपीएस व 6 प्रशासनिक अफसरों का तबदला आदेश जारी किया गया है। सोमवार देर शाम जारी आदेश के अनुसार महासमुंद एसपी भोजराम पटेल को नई जिम्मेदारी दी गई है। वहीं रेलवे एसपी धर्मेन्द्र सिंह छबई का भी तबादला कर दिया गया है। धर्मेन्द्र सिंह को महासमुंद का एसपी बनाया गया है। वहीं भोजराम पटेल को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 15वीं बटालियन का सेनानी बना दिया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार मंत्रालय में पदस्थ हिमशिखर गुप्ता को उद्योग विभाग से हटाकर सहकारिता विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। इनके पास वाणिज्यिक कर और योजना, आर्थिक सांख्यिकी व 20 सूत्रीय कार्यक्रम विभाग के विशेष सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी। उद्योग विभाग की जिम्मेदारी भुवनेश यादव संभालेंगे। इनके पास उच्च शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण सचिव और नि:शक्तजन आयुक्त की जिम्मेदारी पहले की तरह बनी रहेगी।


सरकार ने 2007 बैच के जनक प्रसाद पाठक को सहकारी संस्थाओं का पंजीयक के साथ साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के संचालक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। 2006 बैच के सत्यनारायण राठौर को स्थानीय निधि एवं संपरीक्षा का संचालक बनाया गया है। उनके पास पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं और वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी भी बनी रहेगी।

इसी प्रकार 2009 बैच के IAS अनुराग पाण्डेय को जल संसाधन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है साथ ही उन्हें राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। 2013 बैच के गौरव कुमार सिंह को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव व राज्य ग्रामीण औद्योगिक पार्क-RIPA का प्रभारी अधिकारी बनासा गया है। इसके अलावा केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए IAS गौरव द्विवेदी सरकार ने रिलीव कर दिया है।
